कोहली के बचाव में आए कोच राहुल द्रविड़, कहा- शतक की सफलता की निशानी नही

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले काफी समय से खराब फॉर्म का सामना कर रहे भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विराट कोहली का यहां इंग्लैंड में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खुलकर उनका समर्थन किया है, जहां उन्होंने कहा कि वह बहुत मेहनती खिलाड़ी और शतक लगाना ही सफलता नहीं है।

निर्णायक मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कोहली के आलोचकों को द्रविड ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं आपकी उस बात से सहमत नहीं हूं कि वह 30 की उम्र के पार गलत साइड में चला गया है। मैंने अब तक जितने लोग देखे, उनमें सबसे मेहनती व्यक्ति वही है। जिस तरह से वह प्रैक्टिस मैच में खेला था, वह हर बॉक्स (पैमाने) पर राइट का टिक लगा रहा था।”


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj