Commonwealth games 2022 Day 8 : भारत का एक भी पहलवान नहीं लौटेगा खाली हाथ, हासिल किए कुल 12 पदक, ऐसा रहा भारत का दिन

Updated on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय पहलवानों से देश को पदक की सबसे ज्यादा आस थी और उन्होंने भी देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक के बाद एक 12 पदक अपने नाम किए, जिसमें 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इस बार भारत ने कुश्ती के लिए 12 सदस्यीय दल ही भेजा था। इसका मतलब है कि भारत का एक भी पहलवान इस बार खाली देश नहीं आ रहा है। इससे पहले भी 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स भारत ने 12 ही पदकों पर कब्जा जमाया था। इसी के साथ इन खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत के कुल 114 पदक हो गए है।

आइये एक नजर डालते है भारत के प्रदर्शन पर –

सागर अहलावत भी फाइनल में

भारत के सागर ने पुरुष 92+ किग्रा (सुपर हैवीवेट) के सेमीफाइनल में नाइजीरिया के इफेनी ओन्येकवेरे को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने बॉक्सिंग में एक और फाइनल सुनिश्चित किया।

निखत जरीन जीत के साथ फाइनल में

निखत जरीन ने बॉक्सिंग के 50 कि.ग्रा वर्ग में इंग्लैंड की सवाना अल्फिया स्टबली को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की।

लॉन बाउल टीम ने जीता सिल्वर मेडल

लॉन बाउल के टीम इवेंट (फोर) में भारत की महिलाओं के गोल्ड के बाद अब पुरुषों ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। भारतीय टीम को फाइनल में नॉर्दन आयरलैंड ने 5-18 से हराया। विजेता टीम में सुनील, नवनीत, चंदन और दिनेश शामिल है। विजेता टीम में सुनील, नवनीत, चंदन और दिनेश शामिल है।

प्रियंका गोस्वामी और अविनाश मुकुंद ने एथलेटिक्स में जीता सिल्वर 

महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने वहीं 3000 मीटर स्टेपलचेस में अविनाश मुकुंद ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के कुल पदकों की संख्या 28 हो गई है।

नीतू गंगहास और अमित पंघाल फाइनल में, सिल्वर पक्का, अब गोल्ड पर नजरे

भारत की नीतू गंगहास ने महिलाओं के 45 किग्रा-48 किग्रा सेमीफाइनल में कनाडा की प्रियंका ढिल्लों और अमित पंघाल ने पुरुषों के 48 किग्रा-51 किग्रा (फ्लाईवेट) में जाम्बिया के पैट्रिक चिनयम्बा को क्रमशः आरएसी (RAC) के अंतर्गत और 5-0 सर्वसम्मति निर्णय से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

पहलवानी में भी रवि कुमार दहिया और नवीन मलिक ने किए दो पदक पक्के

भारत के रवि कुमार ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के असद अली को 12-4 से हराकर फाइनल प्रवेश किया। कुश्ती में भारत के लिए एक और पदक पक्का। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के सूरज सिंह को 10-0 (technical superiority) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

पूजा गहलोत को महिलाओं के 53 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में कनाडा की मैडिसन पार्क्स ने 6-9 से मात दी। अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में उनका सामना स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफैक से होगा। इससे पहले उन्होंने क्रिस्टेल लेमोफैक लेचिदजियो को 12-2 (Technical superority) से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

भारत के नवीन मलिक ने पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में इंग्लैंड के चार्ली बॉलिंग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने क्वार्टरफाइनल में सिंगापुर के होंग येव लू को हराकर वहीं प्री क्वार्टरफाइनल में नाइजीरिया के ओगबोना इमैनुएल जॉन को मात दी थी।

भारत की पूजा सिहाग को महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा में कनाडा की जस्टिना डि स्टासियो से सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए दांव-पेंच लगाते हुए नजर आएंगी। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड की मिशेल मोंटेग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

भारत की विनेश फोगट ने महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा में नाइजीरिया की मर्सी बोलाफुनोलुवा अदेकुओरोये को हराया। इससे पहले उन्होंने कनाडा की सामंथा स्टीवर्ट को चित्त कर (Victory by fall) जीत दर्ज की थी। विनेश फोगट राउंड-रॉबिन मुकाबले के तहत खेल रही है, जहां वह केटेगरी के सारे पहलवानों का सामना करेंगी।

4 x 100 मीटर रिले के फाइनल में भारत

भारत ने महिलाओं की 4 x 100 मीटर रिले फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। भारत की दुती चंद, हिमा दास, सरबनी नानदा और ज्योति याराजी 44.45 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

पीवी सिंधु सेमीफाइनल में

पीवी सिंधु ने मलेशिया की जिन वेई गोह को 19-21, 21-14, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन आकर्षी कश्यप स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिल्मर से 10-21, 7-21 से हारकर मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं।

टेबल टेनिस

अचंता शरथ कमल और ज्ञानशेखरन साथियान ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लुम और फिन लू को 8-11, 11-9, 10-12, 11-1, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया।

मिश्रित युगल में अचंता शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लुम और मिनह्युंग जी को 11-9, 11-8, 9-11, 12-14, 11-7 से मात दी और फाइनल में प्रवेश कर देश के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है।

अचंता शरथ कमल और ज्ञानशेखरन साथियान ने डबल्स में ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लुम और फिन लू को 8-11, 11-9, 10-12, 11-1, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अचंता शरथ कमल ने पुरुष एकल में सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारत की मनिका बत्रा और दीया पराग की जोड़ी ने महिला युगल में मॉरीशस की ओमेहानी होसेनली और नंदेश्वरी जालिम को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

भारत की श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन ने महिला युगल मुकाबले में वेल्स की थॉमस वू झांग क्लो अन्ना और लारा व्हिटन की जोड़ी को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीजा अकुला को सिंगापुर की टीआईवेई फेंग (Tianwei Feng) ने 6-11, 11-8, 11-6, 9-11, 8-11, 11-8, 10-12 मात देकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर कर दिया।

भारतीय पहलवान एक बार फिर होंगे अखाड़े में!, क्रिकेट, हॉकी और बॉक्सर्स बनाना चाहेंगे फाइनल में जगह

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन भारतीय पहलवानों के अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद एक बार फिर 9वें दिन नजरें कुश्ती के मुकाबलों पर होगी, जहां एक बार फिर टोक्यो सिल्वर मेडलिस्ट रवि कुमार दहिया और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगट अन्य पहलवानों के साथ अखाड़े में गोल्ड मेडल के लिए दांव-पेंच लगाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा भारतीय बॉक्सर्स भी अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर गोल्ड की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेंगे, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पुरुष हॉकी टीम भी सेमीफाइनल मुकाबले जीत देश के लिए पदक पक्का करना चाहेंगी।

आइये एक नजर डालते गई भारत के कार्यक्रम पर –

टेबल टेनिस

मनिका / चितले (16 का राउंड) – दोपहर 2 बजे

श्रीजा / रीथ (16 का राउंड) – दोपहर 2 बजे

शरथ कमल (क्वार्टर-फाइनल) – दोपहर 2:40 बजे

सानिल शेट्टी (क्वार्टर-फाइनल) – दोपहर 3:25 बजे

जी साथियान (क्वार्टर-फाइनल) – दोपहर 3:25 बजे

श्रीजा अकुला (सेमीफाइनल) – शाम 4:10 बजे

कमल / साथियान (सेमी-फाइनल) – शाम 4:55 बजे

एथलेटिक्स

महिला 10 किमी वॉक फाइनल – भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी : दोपहर 2 बजे

पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल – अविनाश सेबल : शाम 4:40 बजे

महिला 4×100 रिले राउंड हेड 1 – हिमा, दुती, सरबानी, सिमी : शाम 4:45 बजे

महिला हैमर थ्रो फाइनल – मंजू बाल : रात 11:30 बजे

पुरुषों की 5000 मीटर फाइनल – अविनाश सेबल : रात 12:40 बजे

महिलाओं की 200 मीटर फाइनल – हिमा दास : रात 2:14 बजे

बॉक्सिंग – सेमीफाइनल

नीतू गंगाहास – दोपहर 3 बजे

अमित पंघाल – दोपहर 3:30 बजे

निकहत जरीन – शाम 7:15 बजे

जैस्मीन लैंबोरिया – रात 8 बजे

रोहित टोकस – रात 12:45 बजे

सागर अहलावत – रात 1:30 बजे

कुश्ती – दोपहर 3 बजे

महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा – पूजा गहलोत

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 74 किग्रा – नवीन मलिक

महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा – विनेश फोगाट

महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा – पूजा सिहाग

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा – रवि कुमार दहिया

पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 97 किग्रा – दीपक नेहरा

क्रिकेट – दोपहर 3:30 बजे

भारत बनाम इंग्लैंड

बैडमिंटन

पीवी सिंधु – रात 4:20 बजे

आकर्षी कश्यप – शाम 6 बजे

किदांबी श्रीकांत – रात 10 बज

लक्ष्य सेन – रात 10 बजे

त्रेसा/गोपीचंद – रात 10:50 बजे

सात्विक/चिराग – रात 11:40 बजे

हॉकी – रात 10:30 बजे

सेमीफाइनल – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News