CSK vs KKR: आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जहां पर 5 बार की चैम्पियन रही CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम अपने पुराने फॉर्मेट में वापस आ गई। बता दें कि इस सीजन में केकेआर की यह पहली हार है।
कोलकाता की इस सीजन की पहली हार
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाया। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 140 का टारगेट दिया। जिसके जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 141 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। एक ओर जहां सीएसके लगातार दो मैचों में हार के बाद जीती है। वहीं दूसरी ओर केकेआर ने सीजन का पहला मैच हारा है।
कप्तान ऋतुराज का अर्धशतक
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान ऋतुराज गायवाड़ ने शानदारी पारी खेली। उन्होंने टीम को संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान ऋतुराज के साथ डेरिल मिचेल ने साझेदारी निभाते हुए सीएसके की पारी को संभाला। ऋतुराज ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 46 गेंदों पर 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं दूसरी ओर डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर मैच को खत्म किया।
रवींद्र जडेजा का चला जादू
पने होम ग्राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक अजेय रही कोलकाता को हरा दिया। चेन्नई की टीम की ओर से रवींद्र जडेजा का जादू देखने को मिला। सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आए जडेजा ने अपने पहले ही गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी पांचवीं गेंद पर इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रहे सुनील नरेन को महीश तीक्ष्णा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद जडेजा ने अपनी पारी के आठवें ओवर में वेंकटेश अय्यर को डेरेल मिचेल के हाथों आउट करा दिया।