DC vs CSK: आईपीएल 2024 का सीजन का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रहा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डा.वाई.एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर सीजन की पहली जीत अपने नाम की है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्तवपूर्ण है। एक ओर जहां चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन ये पहली हार है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत है।
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को 20 रन से हराया
आईपीएल के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के आमने सामने थे। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराया। दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर सिर्फ 171 रनों पर सिमट गई।
धोनी की पारी नहीं आई टीम के काम
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी आए। धोनी ने 16 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान धोनी के बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले। लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। चेन्नई की टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने भी 21 रन की नाबाद पारी खेली। धोनी और जेडजा ने साझेदारी करते हुए 51 रनों की नाबाद पारी खेली।
मुकेश कुमार ने दिखाया कमाल
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में योगदान दिया। मुकेश ने 14वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मुकेश ने पहले उन्होंने रहाणे (45) को आउट किया। फिर उनका अगला शिकार समीर रिजवी बने जिसे उन्होंने पवेलियन भेज दिया। समीर रिजवी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मुकेश ने 17वें ओवर में शिवम दुबे को शिकार बनाकर सीएसके को छठा झटका दिया।