MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

इस दिन से शुरू होगा दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला, दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Written by:Rishabh Namdev
साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच 11 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। एक तरफ देवदत्त पडिक्कल होंगे तो दूसरी ओर रजत पाटीदार।
इस दिन से शुरू होगा दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला, दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

11 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन की टीमों के बीच होगा। साउथ जोन की कप्तानी देवदत्त पडिक्कल के हाथों में है तो वहीं सेंट्रल जोन की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी। दोनों ने ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी क्रिकेट खेला है और बेंगलुरु के मैदान पर खेलने का अनुभव रखते हैं। इससे पहले पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच ड्रॉ देखने को मिला था, हालांकि पहली पारी के आधार पर साउथ जोन को फाइनल में एंट्री दी गई।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन की टीम के बीच खेला गया था। यह मुकाबला भी ड्रॉ रहा था लेकिन पहली पारी की बढ़त के चलते सेंट्रल जोन की टीम ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। अब सेंट्रल जोन और साउथ जोन की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कैसे रहे दोनों सेमीफाइनल मुकाबले?

पहले सेमीफाइनल मुकाबले पर नजर डाली जाए तो साउथ जोन की ओर से आर जगदीश के बड़े शतक की बदौलत टीम ने 536 रन बनाए। इसके जवाब में नॉर्थ जोन की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभम खजुरिया के शतक के चलते 361 रन बना दिए। हालांकि साउथ जोन ने दूसरी पारी में मात्र 95 रनों पर एक विकेट खोया था। मैच ड्रॉ की स्थिति में समाप्त हुआ और पहली पारी की बढ़त के चलते साउथ जोन को फाइनल में एंट्री दी गई। दूसरे मुकाबले में वेस्ट जोन ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के चलते पहली पारी में 438 रन बनाए। जवाब में सेंट्रल जोन की टीम ने 600 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। सेंट्रल जोन की ओर से शुभम शर्मा और कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी की। इसके बाद वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में मात्र 216 रन पर अपने आठ विकेट गंवा दिए, जिसके चलते दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम को फाइनल में एंट्री दी गई।

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से 15 सितंबर के बीच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा नजरें दानिश मालेवार और रजत पाटीदार पर होंगी। सेंट्रल जोन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दानिश मालेवार ने तीन पारियों में 294 रन बनाए हैं तो वहीं रजत पाटीदार ने तीन पारियों में 268 रन बनाए। जबकि साउथ जोन के एन जगदीशन पर भी नजरें होंगी। एन जगदीशन ने दो पारियों में 259 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो हर्ष दुबे ने चार पारियों में 10 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं सारांश जैन ने 8 सफलताएं प्राप्त की हैं। सारांश जैन और रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलते हैं। अब देखना होगा कि दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल कौन सी टीम जीतती है।