खत्म हुआ क्रिकेट से ‘गब्बर’ का सफर, जानिए संन्यास पर क्या बोले Shikhar Dhawan

'गब्बर' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल शिखर ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

Rishabh Namdev
Published on -

भारतीय क्रिकेट के दमदार सलामी बल्लेबाज और सबसे चहिते प्लेयर मानें जानें वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दरअसल ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर साझा किया है। हालांकि इसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई।

दरअसल धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने क्रिकेट करियर की यादों को ताजा करते हुए अपने फैंस, टीम के साथियों और कोचों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि वह अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी हिस्सा नहीं लेंगे, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच निराशा देखी जा रही है।

जानिए कैसा रहा धवन (Shikhar Dhawan) का क्रिकेट करियर

बता दें कि शिखर धवन का क्रिकेट करियर बेहतरीन उपलब्धियों से भरा रहा है। दरअसल उन्होंने भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे, और 68 टी20 मैच खेले हैं। वहीं अपने करियर के दौरान, धवन ने 10,000 से ज्यादा रन बनाए और कई यादगार पारियां खेलीं। उनके वनडे करियर की पारियों ने उन्हें टीम का एक स्थायी और भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज बना दिया। बता दें कि रोहित शर्मा के साथ मिलकर धवन ने कई मौकों पर भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया है, गब्बर का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है।

सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

दरअसल शिखर धवन ने अपने संन्यास की घोषणा एक भावुक वीडियो संदेश के माध्यम से की, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की अहम उपलब्धियों और कठिनाइयों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, “मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य भारत के लिए खेलना था, और मैं इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहा हूँ। इसके लिए मैं बहुत से लोगों का कृतज्ञ हूँ।” धवन ने अपने परिवार, कोच, टीम के साथी खिलाड़ियों, और फैंस को धन्यवाद दिया और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिखर ने कहा कि “वो कहते हैं न, कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी होता है, बस मैं भी अब ऐसा ही करने जा रहा हूं. मैंने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास लेना का फैसला कर लिया है।”

बता दें कि धवन ने अपने संदेश में विशेष रूप से अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा का उल्लेख किया, जिनका अब निधन हो चुका है, और मदन शर्मा को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट की गहराइयों से परिचित कराया। इसके अलावा, उन्होंने अपने साथियों और टीम के सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके साथ उन्होंने मैदान पर कई यादगार पल बिताए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News