Happy Birthday Virat Kohli: आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं चेज मास्टर ‘किंग कोहली’ जानें उनसे जुड़े रोचक तथ्य और अनोखे रिकॉर्ड्स

virat kohli

Happy Birthday Virat Kohli, Virat Kohli, King Kohli : क्रिकेट जगत में किंग के नाम से मशहूर और अपने करियर में रनों का अंबार लगा चुके विराट कोहली आज 35 वर्ष के हो गए हैं। मौजूदा दौर के महानतम बल्लेबाज में शामिल विराट कोहली के आंकड़े उनकी महानता की गवाही देते हैं। सचिन के कई रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके विराट कोहली के 35वें जन्मदिन पर उनके 35 खास रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बल्लेबाज विराट कोहली रिकॉर्ड के बेताज बादशाह है और हर मैच में नया कृतिमान स्थापित करते हैं।

कोहली अपनी फिट बॉडी के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है। मानसिक तौर पर भी उन्हें काफी मजबूत माना जाता है। किसी भी परिस्थिति में घबराने के स्थान पर वह दबाव में अधिक निखर कर सामने आते हैं। वनडे में विराट कोहली जल्दी सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। ODI में एक शतक के साथ ही कोहली वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। फिलहाल कोहली के ODI में 48 शतक है।

इसके साथ कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड शामिल है। T20 में बिना कोई गेंद के विकेट लेने वाले कोहली पहले खिलाड़ी है। उन्होंने T20 करियर में पहली गेंद व्हाइड फेंकी थी और इस पर इंग्लैंड के केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे। विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 2008 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान हुआ था। सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहले मैच में 12 रन का योगदान था।

अनोखा रिकॉर्ड

  • विराट कोहली ने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर खेलते हुए टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। विराट इस मुकाबले की पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे थे। पारी की दूसरी इनिंग में उन्होंने शतक जड़ा था। ऐसे में एक ही टेस्ट मैच में डक और शतक को जमाने वाले विराट कोहली इकलौते कप्तान हैं।
  • वही लगातार 3 साल 2016 2017 और 2018 में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी विराट कोहली है।
  • T20 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने T20 में सबसे ज्यादा 4008 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली ने 2008 अंदर-19 विश्व कप में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। वहां उन्होंने 6 मैच में कुल 235 रन के साथ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का गौरव हासिल किया था।
  • एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है।
  • वही सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी में विराट कोहली शामिल है। उन्होंने 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीते हैं।
  • विराट कोहली T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 38 अर्धशतक लगाए हैं।
  • विराट कोहली ने T20 में सबसे ज्यादा 15 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं।
  • विराट कोहली सबसे कम 348 पारियों में 50 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
  • 1 साल में 6 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान में विराट कोहली शामिल है।
  • 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 50 से ज्यादा का औसत रखने वाले 1 मात्र बल्लेबाज विराट कोहली हैं।
  • आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली हैं।
  • आईपीएल के एक ही सीजन में 4 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी विराट कोहली हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कई मील के पत्थर स्थापित किये है, जिनमें इस प्रारूप में सबसे तेज़ 8000, 9000 10000, 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है।
  • वनडे में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है।
  • विराट कोहली दुनिया भर में एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है, जो खेल के सभी प्रारूप में 50 से अधिक का औसत रखते हैं।
  • पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी में उन्हें बचपन के कोच अजीत चौधरी ने उन्हें “चीकू” उपनाम दिया था।
  • भारतीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है। 2013 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला था 2017 में पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है जबकि 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी उन्हें मिल चुका है।
  • वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है उन्होंने 267 मैच में यह प्रसिद्धि हासिल की है।
  • T20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी विराट कोहली है।
  • आईसीसी वन डे रैंकिंग में 890 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं
  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 922 अंक हासिल करने वाले कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं।
  • विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से पुकारा जाता है। कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में रनों का पीछा करते हुए 26 शतक लगा चुके हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News