BCCI अध्यक्ष पद से Sourav Ganguly को हटाए जाने के मामले में हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, दायर की गई याचिका

Diksha Bhanupriy
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)जो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। इन दिनों बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद चर्चा में बने हुए हैं। यह कहा जा रहा है कि उन्हें अवैध रूप से इस पद से हटाया गया है। अब उन्हें हटाए जाने का यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है। कोलकाता की हाईकोर्ट में एक वकील ने जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

सभी जानते हैं कि बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की विदाई कर दी गई है। उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने की इस बात पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सवाल उठाते हुए खुद पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही थी।

सौरव गांगुली के अध्यक्ष पद का कार्यकाल इस साल खत्म हो गया, जिसके बाद उन्हें नया मौका नहीं दिया गया। जबकि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक कोई भी अधिकारी राज्य संगठन में 6 साल और बोर्ड में भी 6 साल तक पद संभाल सकता है। इस नियम के मुताबिक सौरव के पास बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के लिए अभी 3 साल का समय बाकी था। लोगों का कहना है कि सौरव को गलत तरीके से पद से हटाया गया है, जबकि जय शाह अभी भी सचिव पद पर काबिज है।

Must Read- ब्लू टिक के लिए Elon Musk से Zomato ने किया मोल भाव, सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया कमाल का रिएक्शन

कोलकाता के वकील रामप्रसाद ने सौरव गांगुली को बीसीसीआई पद से हटाए जाने की बात पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बारे में बात करते हुए कहा है कि सौरव को पद से हटाए जाने में जो फैसला सुनाया गया था उस का ठीक से पालन नहीं किया गया है। याचिका में कहा गया है कि अगर जय शाह को फिर से बोर्ड में लिया जा सकता है तो सौरव गांगुली को बोर्ड में क्यों नहीं रखा जा सकता। याचिका में यह सवाल भी किया गया है कि क्या राजनीतिक कारणों की वजह से यह फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति भारद्वाज की खंडपीठ इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करने वाली है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News