SRH और PBKS के बीच खेले गए मुकाबले में एक नहीं टूटे कई बड़े रिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा से लेकर श्रेयस अय्यर तक ने रचा इतिहास!

बीते दिन आईपीएल में बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिला। दरअसल, आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेस बीते दिन देखा गया। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया। दरअसल, पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 246 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद की टीम ने मात्र 18.3 ओवर में ही चेज कर लिया। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक लगाया, वहीं ट्रैविस हेड ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही पंजाब की टीम हैदराबाद के मैदान में 10 साल बाद हारी है। आखिरी बार पंजाब की टीम 2015 में हैदराबाद में जीती थी। 10 साल के विजय रथ को हैदराबाद ने बीते दिन रोक दिया।

पंजाब किंग्स की ओर से श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाज़ी की। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे और कई नए रिकॉर्ड बने। यह न सिर्फ आईपीएल का दूसरा सबसे सफल रन चेज था, बल्कि और भी कई रिकॉर्ड बीते दिन बने।

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अपना सबसे तेज अर्धशतक लगाया

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अपना सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने मात्र 22 गेंदों में 50 रन बनाए। इससे पहले, 2024 में श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। हालांकि, वह शतक लगाने से चूक गए। श्रेयस अय्यर ने मात्र 36 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह छक्के लगाए।

दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर

इसके अलावा, पंजाब ने आईपीएल में अपना दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया। शुरुआती 6 ओवरों में ही टीम ने 92 रन बना लिए थे। इससे पहले 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम ने 93 रन बनाए थे। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ यह अब तक का उनका सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है।

दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों खिलाड़ियों ने कुल 171 रन जोड़े। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने 2019 में आरसीबी के खिलाफ 185 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।

आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

वहीं, अभिषेक शर्मा ने बीते दिन बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। वह आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने 141 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 2020 में बेंगलुरु के खिलाफ 132 रन बनाए थे।

अभिषेक शर्मा ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए

अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने बीते मुकाबले में कुल 10 छक्के लगाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के नाम था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News