ICC Player of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से दिसंबर 2023 महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में तीन खिलाड़ियों को चुना गया है। जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं हैं।
आईसीसी मेन्स क्रिकेट के इन खिलाड़ियों को चुना गया
आईसीसी ने दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ को चुन लिया है। इसमें तीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम और न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का नाम शामिल है।
तीनों खिलाड़ियों का पिछले महीने रहा शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 का शानदार खिताब अपने नाम किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भी पैट कमिंस का शानदार प्रदर्शन रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया। वहीं इस दौरान कमिंस ने 19 विकेट लिए। उधर बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 15 विकेट हासिल किए थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के खिलीड़ी ग्लेन फिलिप्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 8 विकेट लिया और 46 रनों की शानदार पारी भी खेली।
विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ में इन खिलाड़ियों को चुना गया
आईसीसी द्वारा विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के भी खिलाड़ियों का ऐलान किया गया है। जिसमें भारत की दो खिलाड़ी दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और जिम्बाब्वे की प्रेशियस मरांज को चुना गया है। बता दें दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं 41 वर्षीय प्रेशियस मरांज ने T20 विश्व कप 2024 के क्वालीफायर में शानदार खेलते हुए 3 विकेट हासिल की थी।