आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तैयारी जोर शोर से तैयारी चल रही है। अब आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में पाकिस्तान की मेजबानी को दिखाया गया है। दरअसल वीडियो में यह दिखाया गया है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जाएगी। वीडियो में लाहौर के शाही किले के अलावा पाकिस्तान के ट्रक आर्ट को दिखाया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो के साथ ही अब कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
दरअसल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? और अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है, तो क्या इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाया जाएगा। वहीं अभी तक आईसीसी की ओर से हाइब्रिड मॉडल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान?
हालांकि ICC ने पोस्ट किए गए वीडियो के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित होने वाला है। मगर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत को पाकिस्तान जाना पड़ेगा? जबकि भारत की और से यह रुख साफ दिखाई दे रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने ICC को मौखिक जानकारी दी थी कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बोर्ड की ओर से ICC से मांग की गई थी कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराया जाए।
मेजबानी को लेकर अड़ा पाकिस्तान
जबकि पाकिस्तान ने इसे ख़ारिज करते हुए कहा था कि हम हाइब्रिड मॉडल के लिए तयारी नहीं कर रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान देश वह है, ऐसे में हाइब्रिड मॉडल का कोई सवाल खड़ा नहीं होता है। पाकिस्तान का कहना है कि 2023 मेंस वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम भारत मैच खेलने आई थी। ऐसे में यदि पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट हो रहा है तो भारतीय टीम को पाकिस्तान आना चाहिए। हालांकि भारत की और से यह साफ कर दिया गया है कि टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे अब देखना होगा कि आईसीसी क्या निर्णय लेता है।