भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी ने T20 टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान चुना है। बता दें कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में नहीं चुना गया और ना ही वनडे टीम में। दरअसल, रोहित शर्मा का T20 में शानदार प्रदर्शन रहा। बतौर कप्तान, रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताया था, जिसके चलते आईसीसी ने रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान चुना है।
बता दें कि इससे पहले अर्शदीप सिंह को आईसीसी की ओर से आईसीसी मेंस T20 प्लेयर ऑफ द ईयर से नवाजा गया था, जबकि जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। हालांकि, आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारतीय खिलाड़ियों का नाम नहीं था। इसकी वजह यह है कि भारतीय टीम ने 2024 में वनडे मुकाबले नहीं खेले।
T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत को जिताया
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने दूसरी बार यह ट्रॉफी जीती है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। बतौर T20 कप्तान, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 62 T20 मुकाबले खेले, जिनमें से भारतीय टीम ने 50 मैचों में जीत हासिल की।
Congratulations to @ImRo45 who is named as the Captain of the ICC Men’s T20I Team of the Year 2024 🫡🫡#TeamIndia pic.twitter.com/9B7MolwygQ
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। भारतीय कप्तान ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास का ऐलान किया था। शनिवार को बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोहित शर्मा को कप्तान ऑफ द ईयर देने का ऐलान किया गया। हालांकि, इस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला एकदम शांत नजर आया था, जबकि रणजी ट्रॉफी में भी भारतीय कप्तान का खराब फॉर्म देखने को मिला। रणजी ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने पहली पारी में मात्र तीन रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा मात्र 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।