ICC टी-20 वर्ल्डकप 2020 का शेड्यूल जारी, जानें कब कौन सी टीम किससे भिड़ेगी

नई दिल्ली| क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुसखबरी है| अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है| पांच हफ्ते चलने वाला यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक खेला जाएगा।  टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं|  इनमें से 10 टीमों को सीधे प्रवेश दिया गया है| बाकी छह टीमों ने क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलकर टी20 वर्ल्ड कप 2020 में जगह बनाई है|  

टूर्नामेंट के लिए आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंट ने क्वालिफाई कर लिया है। यह सभी टीमें श्रीलंका-बांग्लादेश के साथ दो ग्रुप में पहले राउंड के मैच खेलेंगी। इनमें से शीर्ष चार टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी। भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 20 अक्टूबर को पर्थ में होगा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मैच सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला श्रीलंका और आयरलैंड के बीच कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News