ICC टी-20 वर्ल्डकप 2020 का शेड्यूल जारी, जानें कब कौन सी टीम किससे भिड़ेगी

Published on -

नई दिल्ली| क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुसखबरी है| अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है| पांच हफ्ते चलने वाला यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक खेला जाएगा।  टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं|  इनमें से 10 टीमों को सीधे प्रवेश दिया गया है| बाकी छह टीमों ने क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलकर टी20 वर्ल्ड कप 2020 में जगह बनाई है|  

टूर्नामेंट के लिए आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंट ने क्वालिफाई कर लिया है। यह सभी टीमें श्रीलंका-बांग्लादेश के साथ दो ग्रुप में पहले राउंड के मैच खेलेंगी। इनमें से शीर्ष चार टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी। भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 20 अक्टूबर को पर्थ में होगा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मैच सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला श्रीलंका और आयरलैंड के बीच कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 

आईसीसी (ICC) ने वैसे तो इस टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले भी जारी किया था. लेकिन तब इसमें खेलने वाली सभी टीमें तय नहीं थीं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खत्म होते ही इसकी सभी टीमें तय हो गई हैं| 

पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप का पहला राउंड-

ग्रुप ए- श्रीलंका, ओमान, पापुआ न्‍यू गिनी और आयरलैंड।

ग्रुप बी- बांग्‍लादेश, नामीबिया, स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड। दोनों ग्रुप से टॉप की 2-2 टीमें सुपर 12 में जाएंगी।

सुपर 12 के ग्रुप इस प्रकार हैं-

ग्रुप 1: ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज, न्‍यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम।

ग्रुप 2: इंडिया, इंग्‍लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्‍तान, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम।

आईसीसी पुरुष 2020 टी20 वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल-

अक्टबूर 18- श्रीलंका बनाम आयरलैंड, पहला मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टबूर 18- पापुआ न्यू गिनी बनाम ओमान, दूसरा मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 19- बांग्लादेश बनाम नामीबिया, तीसरा मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 19- नीदरलैंड्स बनाम स्कॉटलैंड, चौथा मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 20- आयरलैंड बनाम ओमान, पांचवां मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 20- श्रीलंका बनाम पापुआ न्यू गिनी, छठा मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 21- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, सातवां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 21- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, आठवां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 22- न्यू पापुआ गिनी बनाम आयरलैंड, नौंवा मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 22- श्रीलंका बनाम ओमान, दसवां मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 23- नीदरलैंड्स बनाम नामीबिया, 11वां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 23- बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, 12वां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 1) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (सुपर 12, ग्रुप 2) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 25- क्वॉलिफायर 1 vs क्वॉलिफायर 2 (सुपर 12, ग्रुप 1) (बेलेरिव ओवल), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 11:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (बेलेरिव ओवल), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (पर्थ स्टेडियम), 11:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 29- भारत vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 2) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड ((सुपर 12, ग्रुप 1) गाबा), 9:30 AM भारतीय समयानुसार

अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (गाबा), 2:30 PM भारतीय समयानुसार

नवंबर 1-   दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार

नवंबर 1-   भारत vs इंग्लैंड (सुपर 12, ग्रुप 2) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

नवंबर 2-   क्वॉलिफायर ए 2 vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

नवंबर 2-   न्यूजीलैंड vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (गाबा), 2:30 PM भारतीय समयानुसार

नवंबर 3-   पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (सुपर 12, ग्रुप 1) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार

नवंबर 3-   ऑस्ट्रेलिया vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (एडिलेड ओवल), 2:00 PM भारतीय समयानुसार

नवंबर 4-   इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 2) (गाबा), 2:30 PM भारतीय समयानुसार

नवंबर 5-   दक्षिण अफ्रीका vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार

नवंबर 5-   भारत vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 2:00 PM भारतीय समय

नवंबर 6-   पाकिस्तान vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

नवंबर 6-   ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

नवंबर 7-   इंग्लैंड vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार

नवंबर 7-   वेस्टइंडीज vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

नवंबर 8-   दक्षिण अफ्रीका vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार

नवंबर 8-   भारत vs अफगानिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

सेमीफाइनल-

नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार

नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल), 2:00 PM भारतीय समयानुसार


फाइनल-

नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM  भारतीय समयानुसार


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News