MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

कब और कहां खेला जाएगा IND vs AUS के बीच पांचवा T20 मुकाबला? मैदान का इतिहास जानकर आपको भी होने लगेगी चिंता!

Written by:Rishabh Namdev
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज में इस समय भारत 2-1 से आगे चल रहा है। पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। लेकिन तीसरे और चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब दोनों टीमों के बीच पांचवां और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
कब और कहां खेला जाएगा IND vs AUS के बीच पांचवा T20 मुकाबला? मैदान का इतिहास जानकर आपको भी होने लगेगी चिंता!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय T20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक T20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक ही बार किसी टीम ने 200 का आंकड़ा छुआ है। यह मुकाबला सीरीज का निर्णायक मुकाबला भी होने वाला है। इस समय भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी। ब्रिस्बेन का मैदान सबसे मुश्किल मैदानों में से एक माना जाता है। तेज गेंदबाज इस मैदान पर बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।

चलिए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पांचवां T20 मुकाबला कब खेला जाएगा और भारत में किस समय इस मुकाबले को देखा जा सकता है। साथ ही ब्रिस्बेन में होने वाले इस मुकाबले को बेहद खास क्यों माना जा रहा है, आखिर इस मैदान का इतिहास क्या कहता है।

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पांचवां और अंतिम मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1:45 बजे देखा जा सकेगा। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। बीते मुकाबले में भारत ने 48 रनों से जीत दर्ज की थी। अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने यह मुकाबला जीता था। दरअसल पिछले मुकाबले में अक्षर पटेल ने न सिर्फ दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे बल्कि 21 रनों की नाबाद तूफानी पारी भी खेली थी, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर T20 में दूसरी बड़ी जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर वापसी करने और सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी।

मैदान का इतिहास रहा है शानदार

अब पांचवा और अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान का इतिहास बेहद शानदार रहा है। 9 जनवरी 2006 को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 114 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले को 95 रनों से जीता था। अब तक इस मैदान का यह सबसे बड़ा स्कोर है। जबकि भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के मैदान पर अपना सबसे बड़ा स्कोर 169 रन बनाया है। 2018 में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में भारत ने यह स्कोर बनाया था, हालांकि मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डकवर्थ-लुईस नियम से जीत लिया था।

भारत को करना होगा कमाल

ऐसे में भारत को अब ब्रिस्बेन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना होगा। इस समय भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मुकाबले में शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली थी। अगर शुभमन और अभिषेक शर्मा भारत को मजबूत शुरुआत देते हैं, तो भारत 169 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर अपने रिकॉर्ड को तोड़ सकता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर सकता है। साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर सकता है।