भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। हालांकि वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है, लेकिन अब T20 की बारी है। T20 में भारतीय टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक है। अब T20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएंगे, लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी दिखाई देंगे। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए नई भारतीय टीम का सामना करना आसान नहीं रहेगा। इस सीरीज में बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, क्योंकि दोनों ही टीमें अब यंगस्टर्स से भरी हुई नजर आ रही हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में T20 में शानदार प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मुकाबला नहीं हारा और खिताब अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से भारतीय टीम की शानदार कप्तानी कर रहे हैं और जबरदस्त फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में भारत के तीन बड़े खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है।
तिलक वर्मा पर रहेगी नजर
तिलक वर्मा ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन किया है। खास तौर पर T20 क्रिकेट में उन्होंने अपना अलग ही रुतबा बनाया है। एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले को कोई भी नहीं भूल सकता। फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा के बल्ले से 69 रनों की नाबाद पारी निकली थी। इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने मात्र 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए थे और भारत को मुकाबला जिता दिया था। इसके अलावा उन्होंने दो शानदार कैच भी पकड़े थे। ऐसे में तिलक वर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा। एशिया कप के प्रदर्शन पर नजर डालें तो तिलक वर्मा ने छह मुकाबलों में एक अर्धशतक जड़ा था, जबकि दो मुकाबलों में नाबाद रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ भी तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए मुकाबले में उन्होंने नाबाद 30 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर भी नजर
इसी दौरान सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर भी नजर रहने वाली है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम की T20 में जिम्मेदारी संभाली है। कप्तानी में सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन बल्लेबाजी में उनका बल्ला खामोश रहा है। दरअसल, हालिया 5 T20 मुकाबलों में भारत ने हर एक मुकाबले में जीत हासिल की है, लेकिन सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाया, जबकि श्रीलंका के खिलाफ 12 और बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन बनाए। पिछले पांच मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से सिर्फ 18 रन निकले। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव फिर से अपने पुराने रूप में नजर आएंगे।
अभिषेक शर्मा पर भी नजर रहेगी
इस सीरीज में सबसे ज्यादा नजर अभिषेक शर्मा पर रहने वाली है। बता दें कि अभिषेक शर्मा, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे, इस पर चर्चा अभी से शुरू हो गई है। पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो अभिषेक शर्मा ने तीन मुकाबलों में अर्धशतक जड़े हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 28 सितंबर के फाइनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन उससे पहले श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला था। अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी, पाकिस्तान के खिलाफ 74 और श्रीलंका के खिलाफ 61 रन की शानदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के लिए अभिषेक शर्मा का सामना करना आसान नहीं रहेगा।





