MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

आज IND vs SA के बीच तीसरा टी20 मैच, प्लेइंग 11 में हो सकते हैं बदलाव! यहां जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी,

Written by:Rishabh Namdev
आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक इस सीरीज में एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। आज दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। आज होने वाला यह मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज IND vs SA के बीच तीसरा टी20 मैच, प्लेइंग 11 में हो सकते हैं बदलाव! यहां जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी,

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस समय साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है, वहीं अब पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। टी20 सीरीज भी दोनों देशों के बीच रोमांचक नजर आ रही है। अब तक खेले गए दो मुकाबलों में से एक-एक मुकाबला दोनों टीमों ने जीत लिया है और सीरीज बराबरी पर आ चुकी है।

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कटक में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन दूसरे मैच में चंडीगढ़ के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला था और दक्षिण अफ्रीका ने भारत को करारी हार दी थी, जिससे सीरीज बराबर हो गई थी। हालांकि आज धर्मशाला में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास वापसी का मौका रहेगा। भारत आज टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगा। चलिए जानते हैं आज होने वाले इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट।

धर्मशाला की पिच रिपोर्ट देखिए

सबसे पहले आज होने वाले मुकाबले की पिच पर नजर डालें तो बता दें कि आज का मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की विकेट पर खेला जाएगा। अक्सर इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को बाउंस देखने को मिलता है, जिससे शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। शुरुआत में तेज गेंदबाज विकेट चटका सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा बल्लेबाजों को मदद मिलना शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इस मैदान पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। आज का मुकाबला भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर भी निर्भर करेगा। अगर ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारत के पास जीतने का अच्छा मौका रहेगा। पिछले 10 टी20 मुकाबलों पर नजर डालें तो धर्मशाला में खेले गए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने भी चार बार जीत दर्ज की है। हालांकि दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।

आज के मुकाबले में बारिश की संभावना

वहीं मौसम पर नजर डालें तो बता दें कि आज रविवार को होने वाले इस मुकाबले में बारिश की संभावना जताई जा रही है, हालांकि यह संभावना ज्यादा नहीं है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक आज धर्मशाला में 10 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। आज सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। आज का मौसम धर्मशाला में ठंडा हो सकता है। अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके अलावा आज हवा भी चलेगी, जिससे गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी, लेकिन यह बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

बता दें कि आज होने वाला मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा। अगर आप इस मुकाबले को देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

आज होने वाले इस मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन (संभावित): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन (संभावित): क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्क्रम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फेरेरा, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।