भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार अर्धशतक जोड़कर भारत को 400 के करीब पहुंचा दिया।
अगर इंग्लैंड की टीम को यह टेस्ट जीतना है, तो इतिहास रचना होगा। इंग्लैंड के पास दो दिन हैं। इंग्लैंड ने 300 से ज्यादा का लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में ओवल के ग्राउंड पर कभी चेज नहीं किया है। ऐसे में इंग्लैंड को नया कीर्तिमान रचना होगा।
इन तीन खिलाड़ियों ने किया कमाल
वहीं इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में भले ही भारत 2-1 से पीछे चल रहा हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत के लिए केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा तीनों ही बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन ठोक दिए हैं। इससे पहले आज तक ऐसी कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं रही जिसमें भारत के तीन बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए हों। इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी ने पांचवें मुकाबले में शानदार शतक चढ़ाया।
जानें इन खिलाड़ियों के इंडिविजुअल स्कोर
हालांकि कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इस सीरीज में जमकर बोला। गिल ने पांच मैचों में कुल 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। जबकि केएल राहुल के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो केएल राहुल ने सीरीज में कुल पांच मैचों में 532 रन बनाए। राहुल के बल्ले से दो शतक देखने को मिले। केएल राहुल ने भारत को मजबूती दी। उन्होंने प्रॉपर टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजी की, उनके आगे इंग्लैंड के गेंदबाज परेशान दिखाई दिए। जबकि रवींद्र जडेजा ने भारत को निचले क्रम में भी संभाला। जडेजा ने पांच मैचों में 516 रन बना दिए। जडेजा के बल्ले से एक शानदार शतक भी निकला। जबकि ऋषभ पंत ने कुल चार मैचों में 479 रन बनाए। टॉप फाइव में इंग्लैंड के बेन डकेट शामिल हैं। बेन डकेट ने 5 मैचों में 442 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक भी चढ़ाया।





