WCL 2024: इंडिया चैंपियन्स ने लॉन्च की जर्सी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में इंडिया चैंपियनयंस ने शुक्रवार को नई जर्सी का अनावरण किया।

Shashank Baranwal
Published on -
India Champions

World Championship of Legends: क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, एक बार फिर फैंस अपने चहेते और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान में क्रिकेट खेलते हुए देख सकेंगे, क्योंकि पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग (WCL) का शुरूआत होने वाला है। इस लीग में पूर्व खिलाड़ी को बल्ले और गेंद से धमाल मचाते हुए देखा जाएगा। वहीं, इसी सिलसिले में इंडिया चैंपियन्स ने शुक्रवार को नई जर्सी लॉन्च की है। आइए जानते हैं विस्तार से…

इंडिया चैंपियन्स ने लॉन्च की जर्सी

शुक्रवार को नई दिल्ली में 2007 T20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता सुरेश रैना के साथ आरपी सिंह और राहुल शर्मा की उपस्थिति में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के लिए इंडिया चैंपियन्स की नई जर्सी लॉन्च की गई है। इस दौरान टीम मालिक सलमान अहमद, सुमंत बहल और जसपाल बहरा भी मौजूद रहे।

ये दिग्गज खिलाड़ी दिखेंगे मैदान में

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में इंडिया चैंपियन्स में कई पुराने दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे। इसमें युवराज सिंह, हरभजन सिंह सुरेश रैना, आरपी सिंह जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं। आपको बता दें WCL इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह पुराने खिलाड़ियों को दोबारा मैदान में क्रिकेट खेलने का मौका प्रदान करता है।

WCL में शामिल हैं इतने देश

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में कुल 6 देश शामिल हैं, जिनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान शामिल हैं। इस लीग की शुरूआत 3 जुलाई से होगा और मुकाबले एजबेस्टन (यूनाइटेड किंगडम) में खेले जाएंगे।

WCL मैच का शेड्यूल

  • 3 जुलाई- इंग्लैंड बनाम भारत और ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
  • 4 जुलाई- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड और पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
  • 5 जुलाई- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका और इंडिया बनाम वेस्टइंडीज
  • 6 जुलाई- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और भारत बनाम पाकिस्तान
  • 7 जुलाई- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
  • 8 जुलाई- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 9 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान
  • 10 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया और भारत बनाम साउथ अफ्रीका
  • 12 जुलाई- टीम 2 vs टीम 3 और टीम 1 vs टीम 4
  • 13 जुलाई- फाइनल मैच


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News