टीम के प्रदर्शन से नाराज हैं भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, कहा – “मेरे प्लान से खेलना होगा, नहीं तो थैंक यू बोल दिया जाएगा”

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मेलबर्न में मिली हार के बाद खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गंभीर ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में यह बात कही है।

Rishabh Namdev
Published on -

मेलबर्न में मिली हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम के प्रदर्शन से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “अब बहुत हो गया। मेरे प्लान से खेलना होगा, नहीं तो थैंक यू बोल दिया जाएगा।” दरअसल इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद हेड कोच गंभीर द्वारा यह बात कही गई।

हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के शॉट सिलेक्शन को लेकर नाराजगी जताई है और खिलाडियों की आलोचना की है। जानकारी के मुताबिक, गंभीर ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ‘नेचुरल गेम खेलने का बहाना अब सही नहीं है। खिलाड़ियों को सिचुएशन के हिसाब से खेलना होगा।’

जानिए गौतम गंभीर ने क्या कहा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रेसिंग रूम में हेड कोच ने कड़े शब्दों में कहा, “अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया गया था, लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। अब से जो भी खिलाड़ी टीम के लिए खेलेगा, उसे मेरे प्लान के अनुसार खेलना होगा। जो ऐसा नहीं करेगा, उसे थैंक यू कर दिया जाएगा।” हालांकि इस बयान के बाद फैंस का मानना है कि यह बात ऋषभ पंत और विराट कोहली के लिए की गई है। दोनों ने गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया था। सुनील गावस्कर ने भी उनके शॉट्स को बेवकूफी करार दिया था। ऐसे में गंभीर का यह बयान उन्हीं के लिए हो सकता है।

गौतम गंभीर चेतेश्वर पुजारा को शामिल करना चाहते थे

बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के स्क्वाड में चेतेश्वर पुजारा को शामिल करना चाहते थे, लेकिन सिलेक्टर्स ने उनकी बात नहीं मानी। सिलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। चेतेश्वर पुजारा ने पिछले कई ऑस्ट्रेलिया दौरों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सिडनी का टेस्ट जीतना होगा। इसके साथ ही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर भी नजर बनाए रखनी होगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News