Ind vs Eng 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाकर भारत सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 5वां टेस्ट मैच भी जीतने के इरादे से उतरेगी। अगर भारत 5वां टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो जाता है तो 112 सालों बाद इस मामले में रोहित की टीम इतिहास रच देगी। आइए जानते हैं विस्तार से…
112 सालों बाद भारतीय टीम रचेगी इतिहास
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया था। जहां भारत को 28 रनों से शिकस्त मिली थी। उसके भारत बढ़िया प्रदर्शन कर लगातार तीनों टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है। वहीं अगर भारत पांचवा टेस्ट मैच जीत लेती है तो पहला मैच हारने के बावजूद भी 5 टेस्ट मैचो की सीरीज पर 4-1 की बढ़त बनाकर 112 सालों के इतिहास को दोहराने में कामयाब हो जाएगी। गौरतलब है कि साल 1912 में इंग्लैंड की टीम ने इस तरह की उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि अभी तक यह कारनामा महज तीन बार हुआ है, जिसमें पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने साल 1897-98 में, दूसरी बार 1901-02 में हुआ था।
जसप्रीत बुमराह की टीम में हुई वापसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें भारत के अनुभवी और दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है।