MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया ही नहीं इंडिया-इंग्लैंड के बीच भी है आज बड़ा मैच, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला

Written by:Rishabh Namdev
एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला जा रहा है, तो वहीं आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय समय अनुसार मुकाबला शाम 3:30 बजे से शुरू होगा।
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया ही नहीं इंडिया-इंग्लैंड के बीच भी है आज बड़ा मैच, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला

आज भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास दिन होने वाला है, क्योंकि आज दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है, तो वहीं आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के सामने होगी। एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जा रहा है, तो दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा। एक तरफ मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फैंस को निराश किया है, तो दूसरी ओर अब स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर से फैंस को उम्मीदें होंगी।

बता दें कि आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी है। भारत को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाए रखना है, तो इंग्लैंड को हराकर प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ना होगा। भारत ने अब तक चार में से दो मुकाबले हारे हैं, जबकि दो मुकाबले जीते हैं। हालांकि भारतीय टीम का नेट रन रेट शानदार है, लेकिन अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में आसानी से जगह बनानी है, तो आने वाले तीनों मुकाबले जीतने होंगे।

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अब तक 79 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 41 बार इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि मात्र 36 बार भारतीय टीम को जीत मिली है। इससे यह साफ होता है कि इंग्लैंड का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। दो मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। वहीं वनडे वर्ल्ड कप पर नजर डालें, तो दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से चार बार भारत को जीत मिली है, जबकि 8 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड भारत पर भारी रहा है। आखिरी बार वर्ल्ड कप में 2022 में इंग्लैंड और भारत का सामना हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को चार विकेट से हराया था।

होलकर स्टेडियम की पिच पर नजर डालें

अगर इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच पर नजर डालें, तो यह पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों को मदद करती है। इंदौर का यह स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। हमेशा से ही इस मैदान पर बड़ा स्कोर बनता आया है। बता दें कि अब तक इस मैदान पर दो वूमेन’स वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें एक मुकाबला पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है, जबकि एक मुकाबला बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले विमेंस वनडे मुकाबले में इस मैदान पर 326 रनों का स्कोर बनाया गया था। ऐसे में आज भी इस मैदान से बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। आज इंदौर में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन ह्यूमिडिटी 56% रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।