भारत ने न्यूजीलैंड से घरेलु टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया। जिसके बाद से कई तरह के सवाल टीम पर खड़े हो गए। वहीं अब मीडिया रिपोर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच आपसी मतभेद देखा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाइल को लेकर दोनों में सहमति नहीं बन पा रही है। इसके अलावा भी ऐसे कई मुद्दे हैं जिनपर दोनों सहमत नजर नहीं आ रहे हैं।
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। 24 साल बाद भारत अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारा। लिहाजा इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े होते हुए दिखाई दिए। भारतीय बल्लेबाज जो स्पिन के सामने कभी सबसे महबूत नजर आते थे वे न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी के सामने खेल नहीं सके।
क्या गौतम गंभीर और रोहित शर्मा एकमत नहीं?
वहीं शुक्रवार को बीसीसीआई द्वारा एक रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई थी। जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। अब इस मीटिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि इस मीटिंग में क्या हुआ? दरअसल पीटीआई के अनुसार, इस मीटिंग भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के कप्तान रोहित शर्मा कई मुद्दों पर एकमत होते हुए नहीं दिखाई दिए। दरअसल रिपोर्ट की मानें तो इस मीटिंग में गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल को लेकर टीम के कप्तान एकमत नहीं हैं।
हेड कोच गौतम गंभीर से क्यों नाराज टीम मैनेजमेंट के अन्य लोग?
दरअसल मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा का भारतीय टीम में चयन होने के पीछे कहीं न कहीं गौतम गंभीर का बड़ा योगदान रहा है। जबकि टीम मैनेजमेंट के अन्य लोग इस फैसले का समर्थन नहीं करते थे। हालांकि शुक्रवार को हुई इस मीटिंग में न्यूजीलैंड से हार के कारणों की विस्तार से चर्चा की गई। पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी चर्चा की गई। मीटिंग में हेड कोच ऑनलाइन माध्यम से जुड़े क्योंकि इस समय वे साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं।