आज सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहले मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हराया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले मुकाबले में 286 रन बनाए थे और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस विशाल स्कोर में ईशान किशन का सबसे बड़ा योगदान रहा था, लेकिन फील्डिंग के दौरान ईशान किशन चोटिल हो गए थे। इसे लेकर अब सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के मन में दूसरे मैच में उनकी प्लेइंग 11 को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, फील्डिंग के दौरान ईशान किशन के घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह दर्द से परेशान दिखे थे और काफी देर तक बाउंड्री पर ही बैठे रहे थे। इस दौरान फिजियो ने मैदान में आकर उनका ट्रीटमेंट किया था। हालांकि, इसके बाद वह फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आए। ऐसे में यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि वह दूसरे मैच में खेलेंगे या नहीं।

ईशान किशन की चोट को लेकर अब तक संशय
ईशान किशन की चोट को लेकर अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। उनकी चोट पर अभी भी संशय बरकरार है क्योंकि मैनेजमेंट की ओर से इस पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस चिंता में नजर आ रहे हैं और सभी के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या ईशान किशन आज होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अगर ईशान किशन टीम से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। बता दें कि पहले मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा था, जिसके चलते हैदराबाद की टीम ने बड़ा स्कोर बनाया था।
प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव नहीं
रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव नहीं करेगी। दरअसल, टीम ने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी, ऐसे में टीम में बड़े बदलाव की संभावना कम है। हालांकि, अगर ईशान किशन फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को खिलाया जा सकता है, लेकिन ईशान किशन के अलावा हैदराबाद की टीम में और कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।
आज होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है:
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और सिमरजीत सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और अवेश खान।