फौज में जाना चाहता था RCB का ये धाकड़ खिलाड़ी, लेकिन एक फैसले ने बदल दी जिंदगी! अब कर रहा लोगों के दिलों पर राज

RCB के लिए IPL 2025 में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर जितेश शर्मा कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे। दरअसल NDA में भर्ती होना उनका सपना था, लेकिन एक्स्ट्रा मार्क्स के लिए क्रिकेट शुरू किया और अब IPL में अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं।

27 मई 2025 को RCB ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 228 रन का पीछा कर इतिहास रच दिया। इस जबरदस्त जीत का सबसे बड़ा सितारा रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 85 रन ठोके थे। खास बात ये रही कि जितेश कभी क्रिकेटर बनना ही नहीं चाहते थे। दरअसल वो तो सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन स्कूल में ज्यादा नंबर के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज IPL में धमाल मचा रहे हैं।

बता दें कि जितेश शर्मा महाराष्ट्र के अमरावती जिले से आते हैं। उनका सपना NDA जॉइन करके सेना में जाने का था। मगर महाराष्ट्र बोर्ड में स्टेट लेवल स्पोर्ट्स खेलने पर 4% एक्स्ट्रा मार्क्स मिलते थे, इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट ट्रायल देने का फैसला किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी की भीड़ देखकर उन्होंने विकेटकीपिंग का फॉर्म भर दिया। यहीं से उनकी क्रिकेट की कहानी शुरू हुई।

जितेश शर्मा की IPL 2025 की धमाकेदार परफॉर्मेंस

दरअसल धीरे-धीरे वो विदर्भ की टीम का हिस्सा बन गए। 2014 में टी20 डेब्यू किया और अगले साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा। शुरुआती करियर में वो ओपनिंग करते थे, लेकिन जल्दी आउट हो जाने के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे। फिर उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेलने और यूट्यूब से बैटिंग सुधारने का फैसला किया। IPL 2025 में RCB के लिए जितेश शर्मा ने 13 मैचों की 10 पारियों में 39.50 की औसत और 171 के स्ट्राइक रेट से 237 रन बनाए हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 85 रनों की पारी खेलकर टीम को टॉप-2 में पहुंचाया। इस मैच में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जड़े और अपने टी20 स्किल्स से सबको प्रभावित किया।

टीम इंडिया में डेब्यू से पहले सूर्या से ली प्रेरणा

दरअसल RCB के मिडिल ऑर्डर में जितेश की मौजूदगी ने टीम को मजबूती दी है। भले ही उन्होंने NDA के लिए शुरुआत की हो, मगर आज वो IPL के सबसे भरोसेमंद फिनिशर के तौर पर सामने आए हैं। बता दें कि जितेश शर्मा ने 2023 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। उन्हें एशियन गेम्स में खेलने का मौका मिला, जहां जाने से पहले उन्होंने सूर्यकुमार यादव के शॉट्स के वीडियो लगातार देखे। उन्होंने खुद को T20 फॉर्मेट के हिसाब से ढालते हुए नए शॉट्स सीखे और अपनी स्ट्राइक रेट को जबरदस्त तरीके से बढ़ाया। हालांकि भारत के लिए अभी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है। 9 टी20 मुकाबलों में वो सिर्फ 100 रन बना पाए हैं, लेकिन IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें फिर से टीम इंडिया में वापसी का मजबूत दावेदार बनाता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News