RCB vs KKR IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी। दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जहां पर KKR ने अपनी जीत बरकरार रखते हुए RCB को उसी के घर में हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में 7 विकेट से हार गई। दोनों टीमें के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। एक ओर जहां केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने जबरदस्त पारी खेली। वहीं दूसरी ओर आरसीबी के विराट कोहली ने 83 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया।
केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इसी के साथ उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां पर विराट कोहली और कप्तान फाफ डु-प्लेसिस ने पारी की शुरुआत की। कप्तान फाफ डु-प्लेसिस सिर्फ 8 बनाकर पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली ने 83 रन की नाबाद पारी खेली
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले गेंदबाजी चुनी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बल्लबाजी का न्यौता दिया। जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। जिसमें फाफ डु-प्लेसिस सिर्फ 8 बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं विराट कोहली ने घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली। विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 83 रन की नाबाद पारी खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को 183 रन का टारगेट दिया।
KKR की ओर से नरेन-सॉल्ट ने की अच्छी शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ये मैच जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को 183 रन का टारगेट पूरा करना था। KKR की ओर से पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने अच्छी साझेदारी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों को निशाना बनाया। दोनों की जोड़ी ने 86 रन की साझेदारी निभाई। KKR की ओर से नरेन ने 22 गेंदों में 47 रन बनाएं। जिसमें दो चौके और पांच छक्के लगे। वहीं दूसरी ओर फिलिप सॉल्ट ने 30 रनों में दो चौकों और दो छक्कों लगाते हुए टीम को जीत दिलाई।