सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अब और भी रोमांचक मोड़ पर आ गई है। दरअसल चार टीमों ने इसके सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जिसमें मुंबई, बड़ौदा, मध्य प्रदेश और दिल्ली की टीम शामिल है। बुधवार को मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से करारी मात दे दी। वहीं एक अन्य मैच में बड़ौदा ने बंगाल को 41 रनों से हरा दिया। जिसके चलते अब सेमीफाइनल की चार टीमें पूरी हो गई है।
वहीं एक अन्य मैच में मुंबई ने 224 रनों के टारगेट को मात्र चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश की टीम को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और आवेश खान ने बड़ी भूमिका निभाई।
कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले?
Syed Mushtaq Ali Trophy का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को बेंगलुरु में सुबह 11:00 से खेला जाएगा। यह मुकाबला बड़ौदा और मुंबई की टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला मध्य प्रदेश और दिल्ली की टीम के बीच खेला जाएगा। इन दोनों सेमीफाइनल मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी वह टीम टूर्नामेंट के फाइनल में आपस में टकराएगी।
मध्यप्रदेश ऐसे पहुंचा सेमीफाइनल में
वहीं बुधवार को मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने जीत हासिल की। मध्य प्रदेश ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। एमपी के रजत पाटीदार ने मात्र 18 गेंद में 28 से रन जोड़े। जबकि वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 38 रन की शानदार पारी खेली। जिसके चलते मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गया।