IPL के मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर पर बुरी तरह से भड़कते हुए दिखाई दिए हैं। दरअसल कुछ समय पहले संजय मांजरेकर ने मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। संजय मांजरेकर ने कहा था कि आईपीएल के मेगा एक्शन में मोहम्मद शमी को मनचाही कीमत नहीं मिलेगी।
वहीं इस बयान को लेकर अब मोहम्मद शमी ने संजय मांजरेकर को घेरा है। दरअसल मोहम्मद शमी ने संजय मांजरेकर को सलाह दी है कि, उन्हें अपने फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए। वहीं अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।
जानिए संजय मांजरेकर ने क्या कहा था?
दरअसल मोहम्मद शमी को लेकर संजय मांजरेकर ने एक बयान देते हुए कहा था कि “मोहम्मद शमी को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मनचाही कीमत नहीं मिलेगी।” हालांकि यहां बात संजय मांजरेकर ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कही थी। यह बात शमी के फैंस को भी सही नहीं लगी थी। वहीं अब इसके बाद सोशल मीडिया पर शमी ने संजय मांजरेकर के इस बयान को लेकर बड़ी बात कही है।
Mohammad Shami’s Instagram story. pic.twitter.com/PIruQ4oRcS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 21, 2024
क्या बोले मोहम्मद शमी?
दरअसल अब मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने संजय मांजरेकर की भविष्यवाणी को बताया और इस पर जवाब देते हुए शमी ने लिखा कि “बाबा की जय हो.. थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो आगे काम आएगा संजय जी।” इसके साथ ही उन्होंने यूजर्स को कहा कि ‘किसी को फ्यूचर जानना है तो संजय सर से मिले।’ बता दें कि मोहम्मद शमी को इस बार गुजरात टाइटंस ने अपनी रिटेन लिस्ट में शामिल नहीं किया है। जिसके चलते उन्हें आईपीएल के मेगा एक्शन में अपनी टीम तलाशनी होगी।