controversy over the Champions Trophy: इंटरनैशनल क्रिकेट के चैंपियंस का महकुंभ, 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर अब एक और विवाद शुरू हो गया है। फ्रेंचाइजी लीग के ऑर्गनाइजर्स ने इस टूर्नामेंट को लेकर ICC से अपनी आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में कराने का निर्णय लिया जा रहा है, जिस समय टी-20 लीग के तहत भी मैच होने की संभावना है, जिसके चलते लीग के खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने में दिक्कत आ सकती है। इसीलिए ICC को अपने शेड्यूल को बदलना चाहिए।
चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 लीग के एक साथ मैच:
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी माह में होने की संभावना है, जो कि उनकी लीग के समय ही होगा। इस स्थिति में, जब ICC टूर्नामेंट चलेगा, फ्रेंचाइजी लीग के खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले सकेंगे, जिससे उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ेगा। इस पर उन्होंने ICC से अपने शेड्यूल में बदलाव करने की मांग की है।
सीजन की संघर्ष में 4 लीगें:
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है। इस समय 4 देशों की टी-20 लीगें भी चल रही होंगी जैसे कि UAE की ILT20, बांग्लादेश की BPL, और साउथ अफ्रीका की SA20 लीग। अब इस टूर्नामेंट के चलते, ICC की लीग को, फ्रेंचाइजी लीग के ऑर्गनाइजर्स की ओर से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।