रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) को डिविलियर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी सलाह दी है। दरअसल इस बार आरसीबी की टीम ने रिटेंशन लिस्ट में बड़े उलटफेर किए हैं। टीम ने महज 3 खिलाडियों को ही आने वाले सीजन के लिए रिटेन किया है। जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज कर दिया है। टीम ने पिछले सीजन के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को भी अगले सीजन के लिए बरकरार नहीं रखा है। इसके साथ ही आने वाले सीजन के लिए टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को भी जानें दिया है।
वहीं अब RCB के सभी फैंस को उम्मीद है कि टीम इस बार के मेगा ऑक्शन में बड़े चेहरों को शामिल कर सकती है। हालांकि टीम ने बस विराट कोहली और रजत पाटीदार के अलावा यश दयाल को ही शामिल किया है। ऐसे में टीम को कई खिलाडियों पर नजर रखना होगी।
कगीसो रबाडा और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल करने की दी सलाह
दरअसल टीम के पूर्व खिलाडी AB डिविलियर्स ने अब टीम को बड़ी सलाह दी है। AB डिविलियर्स के मुताबिक RCB को मेगा ऑक्शन में गेंदबाजों पर फोकस करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि RCB को मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को खरीदने की सलाह दी है। दरअसल उन्होंने बताया है कि चहल पहले भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में उनका अनुभव टीम को काम आ सकता है। इसके साथ ही AB डिविलियर्स ने मेगा ऑक्शन में RCB को कगीसो रबाडा को भी खरीदने की सलाह दी है। यदि टीम ऐसा करती है तो टीम के पास मजबूत गेंदबाजी हो सकती है।
AB डिविलियर्स ने इन दो बड़े खिलाडी को शामिल करने की दी सलाह
वहीं RCB को मेगा ऑक्शन में AB डिविलियर्स ने दो और बड़े खिलाडी खरीदने की सलाह दी है। दरअसल AB डिविलियर्स का कहना है कि टीम को रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल करने की कोशिश करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अश्विन एक शानदार ऑलराउंडर हैं और टीम को कई मौकों पर मैच जीता सकते हैं। इसके अलावा AB डिविलियर्स ने RCB की टीम को एक और बड़ा नाम सजेस्ट किया है। दरअसल उनके मुताबिक RCB को भुवनेश्वर कुमार को भी खरीदना चाहिए। उनका कहना है कि भुवनेश्वर कुमार अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और टीम को कई मैच जीता सकते हैं।