रचिन रवींद्र बनेआईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, बुमराह और क्विंटन डी कॉक को छोड़ा पीछे

ICC Player Of the Month

ICC Player Of the Month: वनडे विश्व कप 2023 के महामुकाबले के दौरान आईसीसी ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का एलान कर दिया है। पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए 23 वर्षीय न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र को चुना गया है। रचिन रवींद्र ने विश्व कप 2023 में अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए वेस्टइंडीज की खिलाड़ी हेली मैथ्यूज को चुना गया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मैचों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 155 की औसत से 310 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 132 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली है।

बुमराह और डी कॉक को पछाड़ कर अवार्ड पर किया कब्जा

आईसीसी की तरफ से अक्टूबर 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र के साथ भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को नॉमिनेट किया गया था। इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ कर प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड पर रचिन रवींद्र ने कब्जा कर लिया है। अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने कहा कि यह अवार्ड जीतकर काफी खुश हूं। अक्टूबर का महीना विशेष रहा है। भारत में विश्व कप खेलना अविश्यसनीय रहा है।

अक्टूबर में रचिन रवींद्र ने 6 मैचों मे 406 रन बनाया

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने अक्टूबर महीने विश्व कप के 6 मैचों में 81.20 की औसत से 406 रन बनाया है। इस दौरान उन्होंने पिछले बार की विश्व कप चैंपियन रही इंग्लैंड के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 116 रनों की पारी खेली है।

रचिन रवींद्र ने बनाया विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन

रचिन रवींद्र ने विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 70.62 की औसत से 565 रन बनाकर अब तक विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News