Tom Curran Ruled Out From League: IPL 2024 के सीजन की शुरूआत जल्द होने वाली है। इस सीजन की आगाज मार्च महीने के तीसरे सप्ताह से हो सकता है। वहीं IPL के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रही है। सीजन शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के एक दिग्गज खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है। इस खिलाड़ी को पहले तो 4 मैचों के खेलने पर बैन लगाया गया था, वहीं अब चोट के कारण पूरे लीग से बाहर कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन सा है और किस लीग से पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है। अगर चोट ठीक न हुई तो RCB को बड़ा झटका लग सकता है।
बिग बैश लीग से बाहर हुए टॉम करन
RCB के दिग्गज खिलाड़ी टॉम करन बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर टीम की तरफ से खेल रहे थे। जहां उन पर अंपायर के साथ बदतमीजी के कारण 4 मैचों के लिए बैन लगाया गया था। वहीं अब घुटने में चोट के कारण टॉम को आराम करने के कारण पूरे लीग से बाहर कर दिया गया है।
RCB को लग सकता है बड़ा झटका
गौरतलब है कि RCB ने इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ी गेंदबाज टॉम करन को 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा है। वहीं अगर टॉम चोट से रिकवर नहीं हो पाते हैं तो RCB को बड़ा झटका लग सकता है। RCB को इस स्टार गेंदबाज के बगैर खेलना पड़ सकता है।