Rohit Sharma Intenational Runs: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। हालांकि भारत सीरीज पर 3-1 की बढ़त बनाकर कब्जा कर लिया है। लेकिन आखिरी टेस्ट मैच भी भारत जीतने के इरादे से उतरेगा। वहीं आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और खिलाड़ी को पीछे एक नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को छोड़ेग पीछे
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में अगर 101 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ऑसट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी डेविड वार्नर को पीछे छोड़ सकेत हैं। बता दें रोहित शर्मा ने 2007 में डेब्यू किया था। जहां उन्होंने वनडे, टेस्ट और T20 मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 471 मैच खेलकर 18717 रन बना चुके हैं। इस दौरान रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 17वें बल्लेबाज हैं। वहीं अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो डेविड वार्नर को पीछे छोड़ 16वें नंबर पर आ जाएंगे।
डेविड वार्नर का इतना रहा है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 376 मैच खेले हैं। इस दौरान वार्नर ने 18817 रन बनाए हैं। वहीं आपको बता दें डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शुमार हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्याद रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 34,357 रन
- विराट कोहली- 26,733 रन
- राहुल द्रविड़- 24,208 रन
- रोहित शर्मा- 18,717 रन