Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर की करेंगे बराबरी

रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत अभी तक दो बार टेस्ट मैच खेल चुकी है। जिसमें एक मैच में जीत मिली है। वही दूसरा मैच ड्रा हुआ है।

Shashank Baranwal
Published on -
Rohit Sharma

Rohit Sharma Ind vs Eng 4th test Match: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। वहीं टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 की बढ़त बनाया है। इस मुकाबले को जीतकर जहां एक तरफ भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगा। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।

राहुल द्रविड़ से निकलेंगे आगे

इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच काफी रोमांचकारी होने वाला है। हालांकि इस सीरीज का पहला मुकाबला भले ही भारत हार चुका हो लेकिन उसके बाद बैक टू बैक दोनों मैच जीता है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा चौथा मैच जीतकर बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ियों मे शामिल हो जाएंगे। बता दें कप्तान रोहित शर्मा अभी तक बतौर कप्तान 8 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। इस मैच को जीतकर पूर्व कप्तान और भारत के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। बतौर कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारत को 8 टेस्ट मुकाबले जिताएं हैं। साथ ही रोहित शर्मा मैच जीतकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की बराबरी कर लेंगे।

Continue Reading

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।