Rohit Sharma Ind vs Eng 4th test Match: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। वहीं टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 की बढ़त बनाया है। इस मुकाबले को जीतकर जहां एक तरफ भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगा। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।
राहुल द्रविड़ से निकलेंगे आगे
इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच काफी रोमांचकारी होने वाला है। हालांकि इस सीरीज का पहला मुकाबला भले ही भारत हार चुका हो लेकिन उसके बाद बैक टू बैक दोनों मैच जीता है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा चौथा मैच जीतकर बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ियों मे शामिल हो जाएंगे। बता दें कप्तान रोहित शर्मा अभी तक बतौर कप्तान 8 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। इस मैच को जीतकर पूर्व कप्तान और भारत के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। बतौर कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारत को 8 टेस्ट मुकाबले जिताएं हैं। साथ ही रोहित शर्मा मैच जीतकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की बराबरी कर लेंगे।
बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
- 40 जीत- विराट कोहली
- 27 जीत- महेंद्र सिंह धोनी
- 21 जीत- सौरव गांगुली
- 14 जीत- मोहम्मद अजहरूद्दीन
- 9 जीत- सुनील गावस्कर
ऐसा रहा रांची में भारत का रिकॉर्ड
रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत अभी तक दो बार टेस्ट मैच खेल चुकी है। जिसमें एक मैच में जीत मिली है। जबकि दूसरा मैच ड्रा हुआ है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में पहला मैच खेला गया जोकि ड्रा हो गया। वहीं दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत को 202 रनों से जीत मिली थी।