India vs England: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर रविंद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव बने हुए हैं। इस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। रोहित के आउट होने के बाद भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान को क्रीज पर आए। इस दौरान सरफराज ने डेब्यू मैच में ही उपलब्धि हासिल कर ली है। आइए जानते हैं विस्तार से…
हार्दिक पांड्या की बराबरी की
सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू मैच खेला। इस दौरान सरफराज ने 48 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। साथ ही 66 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली। इस पारी के बदौलत सरफराज ने हार्दिक पांड्या की बराबरी कर ली। गौरतलब है कि पांड्या ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था, जिसमें 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
पृथ्वी शॉ और शिखर धवन को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही सरफराज खान ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में ही पृथ्वी शॉ और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है। बता दें शिखर धवन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंदों मे अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं दोनों को खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले संयुक्त रूप में सरफराज खान तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं।