शिखर धवन काफी समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अगस्त 2024 में सन्यास लेने का एलान किया। जिसके बाद से ही उनके फैंस उन्हें क्रिकेट के मैदान पर देखना चाहते हैं। दरअसल इसे लेकर अक्सर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनसे अपील करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं अब शिखर धवन अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं। दरअसल अब उन्होंने विदेशी लीग में खेलने का मन बनाया है।
दरअसल शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग (NPL 2024) में खेलते हुए दिखाई देंगे। NPL 2024 में शिखर धवन कर्णाली याक्स के लिए खेलने वाले हैं। ऐसे यह उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी होने वाली है। दरअसल लंबे समय बाद वे अपने चहिते स्टार शिखर धवन को मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे।
नेपाल प्रीमियर लीग में आएंगे नजर
जानकारी दे दें कि नेपाल प्रीमियर लीग का यह सबसे पहला संस्करण होने वाला है। 30 नवंबर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर तक चलने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेने वाली है। वहीं इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट पर नजर डाली जाए तो इस लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। जबकि इसके नॉकऑउट मुकाबले आईपीएल के जैसे ही खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबलों में एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और आखिर में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में शिखर धवन मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे।
कई बड़े खिलाडी आएंगे नजर
वहीं इसे लेकर शिखर धवन ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में शिखर धवन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नेपाल प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले हैं। दरअसल शिखर ने कहा कि “नमस्ते नेपाल, मैं आ रहा हूं नेपाल प्रीमियर लीग खेलने के लिए। मैं कर्णाली याक्स के लिए खेलूंगा, मैं नेपाल और वहां के लोगों से रूबरू होने के लिए आ रहा हूं। तो तैयार हो जाइए क्रिकेट के नए रोमांच के लिए।” बता दें कि शिखर धवन के अलावा इस लीग में जेम्स नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग समेत कई खिलाडी नजर आएंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाडी भी इसमें दिखाई देंगे।