450 करोड़ रुपये के चिट फंड स्कीम मामले में शुभमन गिल समेत गुजरात टाइटंस के तीन अन्य खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। गुजरात सीआईडी ब्रांच ने इस मामले में चार खिलाड़ियों को समन भेजा है। इनमें शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा और साई सुदर्शन के नाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह जाला से पूछताछ के दौरान इन खिलाड़ियों का नाम सामने आया है।
जांच अधिकारियों के अनुसार, शुभमन गिल ने इस चिट फंड स्कीम में 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके अलावा, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा ने भी इस धोखाधड़ी वाली स्कीम में निवेश किया था।
जल्द ही सीआईडी कड़ी कार्रवाई कर सकती है
इस मामले में सीआईडी ने भूपेंद्र सिंह जाला के खातों का लेखा-जोखा रखने वाले रसिक मेहता को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर रसिक मेहता पर लगे आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तो जल्द ही सीआईडी कड़ी कार्रवाई कर सकती है। सीआईडी ने इसके लिए बैंक खातों और अनौपचारिक लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत, उन्होंने चेकबुक और पासबुक को कब्जे में ले लिया है। सोमवार को सीआईडी अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी की।
450 करोड़ रुपये की रकम
अधिकारियों ने खुलासा किया है कि यह पूरा मामला लगभग 6,000 करोड़ रुपये का था, लेकिन जांच के बाद यह रकम घटकर 450 करोड़ रुपये रह गई। सीआईडी अधिकारियों के बयान के मुताबिक, जाला अनौपचारिक खाता की देखरेख कर रहा था, जिसे अब सीआईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस खाता बुक में 52 करोड़ रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है, जिससे इस मामले की रकम 450 करोड़ रुपये आंकी गई है। जैसे-जैसे छापेमारी और जांच आगे बढ़ेगी, इस मामले में शामिल रकम और भी बढ़ सकती है।