भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। दो मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में भारत ने विजय प्राप्त की है। हालांकि एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा है। इस सीरीज में सभी की निगाहें शुभमन गिल पर टिकी हुई हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है। भारतीय कप्तान ने तीन शतक और एक दोहरा शतक लगाया है।
वहीं, इस शानदार फॉर्म के चलते शुभमन गिल लगातार बड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। वहीं अब शुभमन गिल एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, ओवल टेस्ट में भारतीय कप्तान विश्व रिकॉर्ड बनाने के बिल्कुल करीब होंगे।
इस सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन
इस सीरीज में अब तक शुभमन गिल के स्कोर पर नजर डाली जाए तो गिल ने चार मैच की आठ पारियों में कुल 722 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक ठोके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। बता दें कि इस सीरीज में शुभमन गिल ने 90.50 की औसत से बल्लेबाजी की है। उन्होंने बर्मिंघम में पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। वहीं अब शुभमन गिल ओवल टेस्ट में बड़ी पारी खेल कर भारतीय टीम को इस सीरीज में बराबरी दिलवा सकते हैं और सीरीज को ड्रॉ करवा सकते हैं।
वर्ल्ड रिकॉर्ड से इतना रन दूर
इसके अलावा शुभमन गिल के पास एक और बड़ा मौका रहेगा। दरअसल, अगर आखिरी मुकाबले में गिल 252 रन और बना लेते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड रच देंगे। इसके अलावा अगर गिल 183 रन और बना लेते हैं तो वह वॉली हेमंड से आगे निकल जाएंगे। बता दें कि अगर शुभमन गिल 252 रन और बना लेते हैं तो वह ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे, जबकि अगर वह 118 रन और बना लेते हैं तो मार्क टेलर से भी आगे निकल जाएंगे।
पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं गिल
यानी भारतीय कप्तान के पास कुल तीन मौके होने वाले हैं। बता दें कि मार्क टेलर ने इंग्लैंड में 1989 की एशेज सीरीज में एक सीरीज में 839 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालें तो भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे। अगर शुभमन गिल 52 रन और बना लेते हैं तो वह भारत के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।





