अमांडा अनिसिमोवा को मात देकर विंबलडन 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची सिमोना हालेप

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व विंबलडन चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप का प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को वर्ल्ड नंबर 18 ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-2, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले हालेप ने चौथे दौर के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त पाउला बडोसा (Paula Badosa) को हराकर पांचवीं बार विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

हालेप का लक्ष्य अपना दूसरा विंबलडन और कुल मिलाकर तीसरा स्लैम खिताब जीतने का है। इससे पहले आखिरी बार उन्होंने 2019 में विंबलडन जीता था।

ये भी पढ़े … इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 80 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

मैच की बात करे तो हालेप ने पहला सेट आसानी से अपने नाम कर लिया लेकिन दूसरे सेट में अमेरिकी खिलाडी अमांडा अनिसिमोवा ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन 4-1 से पिछड़ने के बाद वह कोर्ट में ही टूट गई थी। हालांकि, 30 वर्षीय हालेप 5-1 से आगे होने के बाद कोर्ट पर थकी हुई नजर आई और इसका फायदा उठाते हुए अनिसिमोवा ने शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर 5-3 ला दिया।

लेकिन हालेप ने फिर से वापसी करते हुए एक गेम अपने नाम कर सेट के साथ-साथ मैच पर भी कब्जा जमा लिया।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News