कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान, आइए जानें

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद एक सवाल सबके मन में चल रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान कौन होगा। इस रेस में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बताए जा रहे हैं बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे हर चैलेंज के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़े…मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने आरके मेहरा, निर्विरोध सर्वसम्मति से हुए चुनाव

बुमराह ने कहा ‘‘अगर मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इस अवसर के लिये कभी मना करेगा और मैं भी अपवाद नहीं हूं चाहे वह कोई भी नेतृत्व समूह हो, मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उसमें योगदान देना चाहता हूं”

यह भी पढ़े…सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कमलनाथ का एंग्रीमैन अवतार

आगे उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस स्थिति को उसी तरह से देखता हूं जिम्मेदारी लेना और खिलाड़ियों से बात करना और उनकी मदद करना हमेशा से मेरा दृष्टिकोण रहा है और स्थिति कैसी भी हो यह हमेशा मेरा दृष्टिकोण रहेगा।

यह भी पढ़े…कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बुमराह उप कप्तान की भूमकिा निभाएंगे और उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी लेना और टीम के साथियों की मदद करना उनका स्वाभाविक गुण है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News