Sunrisers Hyderabad IPL Playoff Record: आईपीएल 2024 के इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज यानी 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज अगर सनराइजर्स हैदराबाद जीतती है तो वो सीधे आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलगी। ऐसे में आइए जानते है प्लेऑफ मुकाबलों में हैदराबाद का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
2013 से है आईपीएल का हिस्सा
हैदराबाद की टीम साल 2013 से आईपीएल से जुड़ी है। वहीं टीम ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब भी जीत चुकी है। हैदराबाद ने साल 2013 में ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था। लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलते हुए हैदराबाद ने आईपीएल 2016 का खिताब जीता था। साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल तक पहुंची थी जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
प्लेऑफ में अब तक कितने मैच जीती?
बता दें कि आईपीएल का हिस्सा बनने के बाद से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक प्लेऑफ/नॉकआउट में कुल 11 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से 5 मैच ऐसे है जहां टीम को जीत मिली है। वहीं 6 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ में हैदराबाद ने 5 मैचों में पहले बैटिंग की जिसमें से वो 3 में जीत गई वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 मैचों में जीत दर्ज की। इस बार देखना होगा कि टीम पहले बैटिंग करती है या नहीं।
प्लेऑफ में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ के मैचों में सबसे बड़ा टोटल 208/7 रनों का बनाया है। ये टोटल उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2016 के फाइनल में बनाया था। वहीं सबसे कम 128/7 रनों का टोटल आईपीएल 2017 में केकेआर के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में बनाया।
टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन और विकेट किसने लिए
प्लेऑफ के मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। जो इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। बैटिंग किंग वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में 246 रन बनाकर टीम को यहां तक पहुंचाया है। वहीं बॉलिंग में टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज़्यादा 9 विकेट लिए है।