स्टीव स्टोक ने U-19 विश्व कप में खेली सबसे तेज अर्धशतकीय पारी, ऋषभ पंत का टूटा रिकॉर्ड

ICC U-19 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 13 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलकर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Shashank Baranwal
Published on -
Steve Stoke

Fastest fifty in U19 cricket world Cup: ICC U-19 विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। जहां साउथ अफ्रीका और स्कॉटलैंड के बीछ मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज स्टीव स्टोक ने तूफानी पारी खेली। जिससे उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया और U-19 विश्व कप में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

13 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ खेलते हुए 37 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। वहीं मैच के तीसरे ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से उन्होंने महज 13 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद उन्होंने भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ऋषभ पंत का 8 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

U-19 विश्व कप में अभी तक सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में ऋषभ पंत का नाम दर्ज था। जिसे स्टीव स्टोक ने अपने नाम दर्ज कर लिया है। बता दें ऋषभ पंत ने U-19 विश्व कप 2016 में नेपाल के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें उन्होंने महज 18 गेंदों में अपनी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों में 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 78 रन बनाए थे।

U-19 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • स्टीव स्टोक (साउथ अफ्रीका)- 2024- 13 गेंद
  • ऋषभ पंत (भारत)- 2016- 18 गेंद
  • ट्रेवोन ग्रिफिथ (वेस्टइंडीज)- 2010- 19 गेंद
  • जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया)- 2002- 21 गेंद

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News