खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारत की स्क्वाश खिलाड़ी सुनयना कुरुविला ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान की फैजा जफर को 3-0 (11-2, 11-4, 11-5) से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जिसका मतलब साफ है कि भारत का अब कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 14वां पदक पक्का कर लिया है, अब इसका पदक का रंग क्या होगा बहुत जल्द पता चल जाएगा।
इससे पहले उन्होंने क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका की चैनिथमा सिनाली को सीधे सेटों में 11-3, 11-2, 11-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
फाइनल में जगह बनाने से चूके सौरव घोषाल
स्क्वाश के पुरुष एकल के प्लेट मुकाबले में सौरव घोषाल को न्यूजीलैंड के पॉल कोलो ने 11-9, 11-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है। इसी के साथ अब सौरव दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के हारे हुए खिलाड़ी से ब्रॉन्ज मेडल के लिए सामना करेंगे। इससे पहले स्कॉटलैंड के ग्रेग लोब्बाना को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 3-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने 11-5, 8-11, 11-7, 11-3 से मैच को अपने नाम किया था।
कौन है सुनयना कुरुविला
भारत की स्क्वाश खिलाड़ी सुनयना कुरुविला जन्म 22 मई 1999 को केरला के कोच्चि में हुआ था। 22 वर्षीय स्क्वाश खिलाड़ी की मौजूदा रैंकिंग फिलहाल 67 है। इससे पहले वह 2018 एशियाई गेम्स में सिल्वर एवं साउथ एशियाई गेम्स 2019 में गोल्ड (टीम) और सिल्वर (एकल) मेडल जीत चुकी है।