भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने वाली है। अब तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक-एक मैच दोनों टीमों ने जीता है। जिसके चलते सीरीज अब बराबरी पर आ गई है। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। वहीं अब 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
वहीं चौथे टेस्ट मैच से पहले अब भारतीय टीम में एक युवा खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। दरअसल रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद अब टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर तनुष कोटियन को जगह दी गई है।
भारत ए टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं
पीटीआई के मुताबिक तनुष कोटियन ऑस्ट्रेलिया के लिए मंगलवार 24 दिसंबर यानी आज रवाना हो जाएंगे। चौथे टेस्ट मैच में कोटियन टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि फिलहाल कोटियन विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम का हिस्सा है। हालांकि अब भारतीय टीम में शामिल हो जाने के चलते वे विजय हजारे ट्रॉफी के आने वाले मैच नहीं खेल सकेंगे। तनुष कोटियन भारत ए टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। हालांकि अब देखना होगा कि तनुष कोटियन भारतीय टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं। रविचंद्रन अश्विन की जगह उन्हें टीम में रखा जा सकता है।
जानिए कैसा है तनुष कोटियन का करियर?
तनुष कोटियन के करियर पर नजर डाली जाए तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह मुंबई की टीम से खेलते हैं। उन्होंने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 101 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि तनुष कोटियन के नाम दो शतक और 13 अर्धशतक भी हैं। जिसके चलते उन्होंने अब तक 1525 रन बनाए हैं। लिस्ट ए के 20 मुकाबले में तनुष कोटियन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट अपने नाम किए हैं और 90 रन बनाए हैं। जबकि 33 T20 मैच भी तनुष कोटियन ने खेले हैं, जिनमें 6.39 की इकोनॉमी से 33 विकेट अपने नाम किए हैं और 87 रन जोड़े हैं। हालांकि अब देखना होगा कि क्या तनुष कोटियन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम में जगह मिलती है या नहीं।