जालसाजों ने MS Dhoni के नाम पर मांगे रुपए, दूर संचार विभाग ने एहतिहात बरतने की दी सलाह

दूर संचार विभाग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लोगों से इस भ्रामक पोस्ट से बचने के लिए अपील की है।

Shashank Baranwal
Published on -
MS Dhoni

Mahendra Singh Dhoni: दूरसंचार विभाग ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से लोगों को बचने की सलाह दी है। इसके लिए विभाग ने एहतिहात बरतने हुए लोगों को साइबर धोखाधड़ी करने वालों की भ्रामक पोस्ट से बचने की सलाह दी है। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें लोगों से रुपए की मांग की जा रही है।

दूर संचार विभाग ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

पूर्व कप्तान और IPL खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी के नाम और फोटों के साथ साइबर धोखाधड़ी करने वाले लोग लोगों से रुपए की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर दूर संचार विभाग ने लोगों से एहतिहात बरतने के लिए कहा है। साथ ही इनके झांसे में न फंसने के लिए लोगों को चेताया भी है। वहीं दूर संचार विभाग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लोगों से इस भ्रामक पोस्ट से बचने के लिए अपील की है। इस दौरान उन्होंने धोनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ चक्षु एप पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

जालसाजों ने धोनी की फोटों के साथ भेजा मैसेज

दरअसल, यह वायरल फोटो इंस्टाग्राम का है, जिसमें MS Dhoni (mahi77i2) यूजर नाम से लोगों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस दौरान जालसाजों ने खुद को धोनी बताते हुए लिखा है कि वह अपना वॉलेट भूल गया है और रांची के किसी बाहरी इलाके में है। साथ ही उसने फोन पे के जरिए 600 रुपए देने की बात कही है, जिससे वह बस से अपने घर चला जाए और घर पहुंचकर पैसे वापस करने की बात कही है। जालसाजों ने मैसेज के साथ धोनी की फोटो भेजी है, जिसमें उसने लिखा है कि मेरी सेल्फी मेरी सबूत है। इसके अलावा CSK की थीम सांग ‘Whistle Podu’ का मैसेज भी भेजा है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News