IND-ENG Series: शनिवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार 17 सदस्यीय टीम से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को टीम में जगह मिली है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह भी सीरीज के बाकी तीन मैचों में अवेलेवल रहेंगे। हालांकि पहले उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम देने का विचार किया जा रहा था, लेकिन अब उन्हें टीम में मौका दिया गया है। आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट राजकोट, रांची, और धर्मशाला में खेले जाएंगे।
विराट कोहली ने की थी ब्रेक बढ़ाने की मांग:
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, BCCI सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग के पहले ही विराट कोहली ने अपनी उपलब्धता के बारे में बताया था। जानकारी के अनुसार विराट ने अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 19 जनवरी 2024 को खेला था और इसके बादइंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में विराट उपस्थित नहीं हो सके। जिसके बाद अब उन्हें आखिरी तीन मैचों में भी टीम में नहीं लिया गया है। ऐसा पहली बार है जब विराट कोहली अपने करियर में किसी होम टेस्ट सीरीज का कोई भी मुकाबला नहीं खेल रहे है।
जडेजा और राहुल की वापसी:
वहीं दूसरे टेस्ट में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल नहीं खेल सके थे, लेकिन अब आखिरी तीन मैचों के लिए उन्हें टीम में लिया गया है। बता दें दोनों पहले टेस्ट में इंजर्ड होने के बाद दूसरा मुकाबला नहीं खेल सके थे, लेकिन BCCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर वे फिट रहें, तो ही उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा।
17 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल(टीम में वापसी), रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा(टीम में वापसी), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराहॉ, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।