नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप के फाइनल में पहुंचने से पहले ही टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है। अफगानिस्तान के साथ आखिरी मैच खेलने के लिए टीम मैदान पर उतरी है, लेकिन उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। टीम इंडिया भले ही कुछ हासिल ना कर पाई हो लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फैंस को विराट के 71वें शतक का इंतजार था, जिसे कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 53 गेंदों में बनाकर खत्म कर दिया।
विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें एशिया कप शुरू होने से पहले सबसे ज्यादा सवालों में घेरा गया था। विराट कोहली ने टूर्नामेंट के हर मैच में अपनी लय बरकरार रखते हुए फिर से खोया हुआ फॉर्म हासिल कर लिया है। लगभग 1020 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अपना शतक लगाया है। नवंबर 2019 के बाद से ही विराट कोहली शतक नहीं लगा पाए थे, लेकिन इस सूखे को उन्होंने इस टूर्नामेंट में खत्म कर दिया।
विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में लगाया था। इसके बाद से दर्शक लगातार उनके शतक का इंतजार कर रहे थे। बीते 1 साल से शतक तो दूर विराट के बल्ले से रन भी नहीं बन रहे थे। एशिया कप में उनके चयन पर कई सवाल उठाए गए थे। लेकिन टूर्नामेंट की शुरूआत में दो अर्धशतक और अब शतक लगाकर उन्होंने सभी सवालों पर लगाम लगा दी है।