नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप 2022 में एक बार फिर देश में कर्फ्यू जैसा माहौल होगा, लोग दुआएं करेंगे और एक बात तो तय है एक्ससिटेमेंट लेवल अपने चरम पर होगा क्योंकि 28 अगस्त को एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में आमने-सामने होंगे चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान। आखिरी बार दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थी, जहां बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर किसी भी विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की थी।
फिलहाल, मैच के मद्देनजर दोनों टीमों के खिलड़ियों ने जोरो-शोरों पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को भारत और पाकिस्तान की टीम ने प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। इसी दौरान एक बार फिर से मैदान पर बाबर आजम और विराट कोहली का याराना देखने को मिला।
ये भी पढ़े … 24 घंटे बाद एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन संभागों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
प्रैक्टिस के दौरान कोहली पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मिले और उनसे हाथ मिलाकर उनकी पीठ भी थपथपाई।
इसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम की तैयारियों को दिखाया गया। वीडियो में हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अर्शदीप सिंह सहित अन्य खिलाड़ी भी नजर आए। इस दौरान युजवेंद्र चहल और हार्दिक ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
Hello DUBAI 🇦🇪
Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/bVo2TWa1sz
— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
बाबर ने किया था भावुक पोस्ट
इस समय पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक खराब फॉर्म से गुजर रहे है। इस बीच बाबर ने कोहली का मनोबल बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, “समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें।”
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
बाबर के इस पोस्ट की तारीफ दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने की। इस पोस्ट पर विराट ने जवाब देते हुए लिखा था, ‘धन्यवाद, आगे बढ़ते रहें और चमकते रहें। आपको शुभकामनाएं।’