भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हमेशा से ही दो बड़े खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड विराट कोहली ही तोड़ सकते हैं। बता दें कि अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेलते हैं और 94 रन बनाते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वे दूसरे मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं और सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
9 फरवरी को कटक के मैदान पर इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी फैंस की नजरें इस मुकाबले में विराट कोहली पर होंगी क्योंकि वे सिर्फ सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से 94 रन पीछे हैं।
यह बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
अगर विराट कोहली 94 रन बना लेते हैं, तो वे 14,000 वनडे रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा, वे सचिन से तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। फिलहाल, विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 13,906 रन बनाए हैं और वे इस ऐतिहासिक उपलब्धि से सिर्फ 94 रन दूर हैं। दरअसल, अब तक वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने का बड़ा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 350 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था, जबकि विराट कोहली ने अभी सिर्फ 283 वनडे पारियां खेली हैं।
वर्ल्ड रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
विराट कोहली ऐसे में 300 से भी कम वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वे ऐसा करते हैं, तो वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे जो इतनी कम पारियों में 14,000 वनडे रन के स्कोर तक पहुंचेंगे। हालांकि, विराट कोहली फिलहाल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर और दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा हैं। सचिन ने अपने करियर में 18,426 रन बनाए हैं, जबकि कुमार संगकारा ने 14,234 रन बनाए हैं। विराट कोहली फिलहाल 13,906 रन पर हैं। विराट कोहली ने अब तक 295 वनडे खेले हैं और 283 पारियों में 58.58 की औसत से 13,906 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं।