IND Vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में होने वाला है। वहीं विराट कोहली के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। वो अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे। इस बात को खुद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताई।
कौन होगा प्लेइंग इलेवन में शामिल
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली के न खेलने पर सवाल उठता है कि उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा। वहीं अब कयास लगाया जा रहा है कि विराट कोहली की जगह टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से कोई एक शामिल हो सकता है। वहीं देखना होगा कि अब किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।
करीब 14 महीने के बाद T20 क्रिकेट में हुई वापसी
गौरतलब है कि विराट कोहली को आखिरी बार साल 2022 में T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए देखा गया था। वहीं अब उनकी करीब 14 महीने के बाद वापसी हुई है। हालांकि अभी कोहली के फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा। विराट कोहली दूसरे T20 मैच में दिखाई देंगे।
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार अर्शदीप सिंह और आवेश खान खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल हैं।