नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत-श्रीलंका पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। भारत-श्रीलंका पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम नें रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। पहला विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने अच्छी वापसी कि लेकिन भारतीय टीम ने अपने पहले सत्र में ही दोनों ओपनरों का विकेट गँवा दिया, उसके बाद विराट कोहली और हनुमा बिहारी ने मिल कर पारी को संभाला।
यह भी पढ़ें – India vs Sri Lanka 1st Test : विराट कोहली खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच
पारी को सँभालते हुए विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 8000 रन पूरे कर लिये हैं। विराट कोहली आज अपने करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे है, और इस ऐतिहासिक मुकाबले में कोहली ने अपने 8000 रन पूरे कर लिये है। विराट कोहली को इस पारी से पहले 38 रनों की दरकार थी।
यह भी पढ़ें – Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर में सफाईकर्मी की पिटाई, मामला पहुंचा थाने
विराट कोहली इस पारी में 8000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय है। विराट कोहली ने अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाये है। इसके अलावा उनके नाम 7 दोहरे शतक भी है जो भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा बतौर टेस्ट कप्तान एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। एक पारी में बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा 254 रन बनाने का रिकार्ड भी कोहली के नाम है। एक बार फिर कोहली अपनी अच्छी पारी को बड़ी पारी में तकदिल नहीं कर पाये, और 45 रन बना कर अपने अर्धशतक से चूक गये और पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें – युद्ध का असर रूसी खिलाड़ियों पर, IPC ने किया रूस और बेलारूस को Paralympic से बैन
विराट कोहली से पहले पाॅच भारतीय खिलाड़ी ने 8000 रन का आंकड़ा पार किया है। उनमे सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वी.वी.एस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है।